विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

"परीक्षा पर चर्चा" पीएम के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विद्यार्थियों को दिखाया गया

"परीक्षा पर चर्चा" पीएम के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विद्यार्थियों को दिखाया गया

केएमबी अंजेलाल विध्वकर्मा

सिवनी। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय कुरई में आज दिनांक 1/04/2022 को प्रातः 11 बजे माननीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के छात्रों, शिक्षकों, एवम पालकों से "परीक्षा पर चर्चा " विषय पर संवाद का प्रसारण  लैपटॉप के माध्यम से दिखाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य बीएस बघेल के साथ साथ समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। सभी विद्यार्थियों ने पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा दिये गए परीक्षाओं की तैयारी के तरीके तनाव प्रबंधन को तन्मयता से सुना। पीएम मोदी ने सबसे पहले देश भर के छात्रों द्वारा बनाई गई प्रदर्शनियों  का अवलोकन किया। छात्रों के साथ पीएम मोदी की परीक्षा पूर्व बातचीत के 5वें संस्करण की थीम " परीक्षा की बात, पीएम के साथ" थी।
पीएम मोदी ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा को समस्या नही बल्कि अवसर मानना चाहिए। माध्यम नही बल्कि मन समस्या हैं।ऑनलाइन पाने के लिए है और ऑफलाइन अवसर के लिए हैं। जीवन मे खुद से जुड़ना जरूरी हैं। परीक्षा जीवन का सहज हिस्सा हैं।छोटा पड़ाव हैं।तनाव को पनपने न दीजिए। पीएम ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति व्यक्तित्व विकास पर जोर दे रही हैं। ज्ञान के भंडार से ज्यादा जरूरी स्किल डेवलपमेंट हैं। इसके साथ ही आप खेल पर भी ध्यान दें, क्योंकि खेल खेल में बच्चे बहुत कुछ सीखते हैं। इस प्रसारण की व्यवस्थाओं को बनाने में महाविद्यालय स्टाफ से डॉ श्रुति अवस्थी, श्रीमती तीजेश्वरी पारधी, डॉ कंचनबाला डावर, डॉ मधु भदौरिया व स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना से जुड़े कैरियर मित्रों संदीप नेताम, राकेश नागवंशी,सबिया अंजुम, शिवम शिव,संतुला परते, पूजा वट्टी इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उपस्थिति सभी विद्यार्थियों ने सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी प्रो. पंकज गहरवार ने सभी विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि - 
" हवाएं जोर कितना ही लगाएं, अँधियाँ बनकर, 
 मगर जो घिर के आता है, 
वो बादल छा ही जाता हैं"।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال