2

अज्ञात बदमाशों ने होटल व्यवसायी को गोली मारी, गम्भीर हालत में लखनऊ रेफर

अज्ञात बदमाशों ने होटल व्यवसायी को गोली मारी, गम्भीर हालत में लखनऊ रेफर

केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। अज्ञात बदमाशों ने सुबह होटल व्यवसायी को गोली मारकर गम्भीररूप से घायल कर दिया। बदमाशो ने इस दुःसाहिक वारदात को उस समय अंजाम दिया जब होटल व्यवसायी अपने घर जा रहा था। पूरा मामला बसअड्डे पर स्थित अन्नपूर्णा होटल के मालिक अमित गुप्ता का है।सुबह-सुबह 5:00 बजे के करीब अन्नपूर्णा होटल के मालिक अमित कुमार उर्फ गोरे को को दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर गम्भीररूप से घायल कर दिया। घायल अवस्था मे आनन-फानन में अमित को जिला अस्पताल लाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर करने की सलाह दी। अमित कुमार का कहना है कि वह अपने होटल को बंद करके अपने घर निरालानगर करोंदिया की तरफ जा रहा था, तभी दो व्यक्ति बाइक से आये और उसके ऊपर पिस्टल से फयरिंग की। बदमाशों की फायरिंग से उसके सीने पर गोली लगी। बदमाश गोली मारकर उसका बैग और झूला लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर किया कर दिया। अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि आये दिन इस तरह की दुःसाहिक वारदात का अंजाम दे रहे हैं। योगी सरकार लाख दावा कर ले लेकिन अपराधियों के ऊपर कोई फर्क नही पड़ने वाला है। अब देखना है कि बुलडोजर बाबा की पुलिस अपराधियों तक पहुंच अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर इन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजती है या चार दिन बाद मामला ठंडे बस्ते में चला जायेगा।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6