2

दुर्गा अष्टमी पर काली जी के मंदिर पर कन्यापूजन एवं कन्या भोज का आयोजन

दुर्गा अष्टमी पर काली जी के मंदिर पर कन्यापूजन एवं कन्या भोज का आयोजन

केएमबी सौरभ शुक्ला

लखनऊ। नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है। भक्तगण मातारानी के भिन्न स्वरूपों का पूजन अर्चन कर रहे हैं। मां के मंदिरों में दर्शन एवं पूजन के लिए भोर से लाइन देखी जा सकती है। इसी क्रम में चैत्र मास की दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष्य में पुरानी जेल रोड पर स्थित काली जी के मंदिर पर भाजपा नेत्री हीना किन्नर व भूमि राय कक्कड़ (महानगर उपाध्यक्ष, महिला मोर्चा, भाजपा) के द्वारा कन्या पूजन व भोज कराया गया।  कन्याओं का विधिवत पूजन अर्चन किया गया और उनका आशीर्वाद प्राप्त कर लोक कल्याण की कामना की गई। इस अवसर पर हीना किन्नर द्वारा वहाँ मौजूद लोगों को आशिर्वाद दिया गया व माता रानी से सभी लोगों के लिए स्वस्थ रहने की कामना की गयी। हिना किन्नर ने मातारानी से सर्व कल्याण व सर्व मंगल कामना के साथ सभी के जीवन मे यश, बैभव, सुख, संपत्ति, धन, धान्य के लिए मातारानी से प्रार्थना की।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6