बीती रात चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना, लाखों के माल पर किया हाथ साफ
जयसिंहपुर। कोतवाली क्षेत्र के सेमरी बाजार पुलिस चौकी के अंतर्गत बहली गांव की है। जहा बीती रात चोरों ने गांव के तीन घरो में घटना को अंजाम देने की कोशिश की। चोरो ने सबसे पहले गांव निवासी विनोद यादव पुत्र भैया राम के घर का दरवाजा खोलकर अंदर रखे सारे सामान व लाखों के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। जिसमें सोने की झुमकी, दो मटरमाला, झाला, सुई धागा, पायल 4 जोड़ी, पाव जेब, सोने की अंगूठी सहित घर के सारा सामान पार कर दिया। सुबह करीब 3:00 पर नींद से जागी विनोद की बहन ने घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा देख हल्ला गुहार मचाया, हल्ला गुहार पर इक्कठा हुए परिजनो ने घर में हुई चोरी की घटना की देख सभी के होश उड़ गए। परिजनों ने घटना की सूचना डायल 112 व सेमरी चौकी की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वही दूसरी घटना उसी गांव में बबिता पत्नी मनोज यादव के यहां चोरों ने अंजाम देना चाहा, लेकिन घर के बाहर सो रही महिला खटपट की आवाज सुनकर उठी तो देखा उसके घर के दरवाजे का ताला एक चोर तोड़ रहा है। जिस पर बबिता ने हल्ला गुहार मचाया तो चोर मौके से भाग निकले। वही उसी गांव महेश यादव पुत्र संतराज यादव के यहां तीसरी चोरी की घटना को अंजाम देना चाहा, जहा चोरों ने घर में चार्जिंग में लगे मोबाइल फोन को चुरा लिये थे। लेकिन बबिता के शोर मचाने पर घबराए चोरों ने उसका मोबाइल फोन घर के बाहर खेत में छोड़कर भाग निकले। गाँव मे एक ही रात ताबड़तोड़ हुई चोरियों से क्षेत्र में चोरों का दहसत व्याप्त है। पीड़ितों ने स्थानीय पुलिस चौकी में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। जबकि स्थानीय पुलिस ऐसी किसी घटना से अनजान बन चोर और पुलिस के आंख मिचौली का खेल खेल रही है। वही जब इस संबंध में स्थानीय पुलिस चौकी सेमरी के इंचार्ज दिनेश कुमार रॉय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना के बारे में मुझे कोई जानकारी नही है और न ही कोई तहरीर ही मिली है। गौरतलब हो अक्सर हुई चोरियों के बारे में पुलिस अनभिज्ञता ही जाहिर करती है जब पीड़ित का कहना है कि वह चौकी में तहरीर दी है किंतु करीब आधा दर्जन से अधिक चोरियों का खुलासा करने में नाकामयाबव व फिस्सडी स्थानीय चौकी की पुलिस घटना से अनभिज्ञता जाहिर कर अपना पल्ला झाड़ लेती है आखिर जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाने वाली पुलिस से आम जनता का विश्वास कम होता जा रहा है।
expr:data-identifier='data:post.id'