केएमबी मंडल ब्यूरो कर्मराज द्विवेदी
expr:data-identifier='data:post.id'
ग्राम सभा खसडे तहसील लंभुआ विकास खंड लंभुआ सुल्तानपुर के पूर्व प्रधान के द्वारा विकास कार्यों में धांधली के संदर्भ में गांव की ही महिला ने जिलाधिकारी सुल्तानपुर से शपथ पत्र के साथ दिया प्रार्थना पत्र जिसमें आवास योजना में अपात्र लोगों का चयन किया गया तथा आवास आज भी आधे और अधूरे हैं शौचालय निर्माण भी आधे अधूरे तथा कुछ शौचालय धरातल पर है ही नहीं उपरोक्त प्रकरण को लेकर के ऐसा आरोप महिला ने पूर्व प्रधान के ऊपर लगाया है जिलाधिकारी से सरकारी धन के दुरुपयोग की गंभीरता पूर्वक जांच कराए जाने की मांग किया है उपरोक्त प्रकरण को लेकर ग्रामसभा खसडे की महिला मीडिया से हुई रूबरू।