2

सोच-एक आदर्श भारत की - डॉ. भीम राव अम्बेडकर

 के.एम.बी.न्यूज़ सम्वाददाता विशाल मिश्रा




डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बताए गए रास्ते पर चलकर ही एक आदर्श भारत का निर्माण किया जा सकता है श्री राव ने समाज में एकरूपता की वकालत किया उन्होंने कहा कि मानवतट सभी समान हैं नो कोई ऊंचा है ना ही नीचा है हमें जातिवाद धर्म वाद से ऊपर उठना है उक्त बातें गंगा प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज मजगामा देवरिया के वरिष्ठ प्रवक्ता श्री मार्कंडेय मिश्र ने विद्यालय में आयोजित अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में कहीं श्री मार्कंडेय मिश्र ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर एक बहुत बड़े शुभचिंतक दार्शनिक तथा समाज सुधारक थे उन्होंने समाज को जीवन जीने की नई राह बताई श्री मिश्र ने छात्रों तथा अभिभावकों से आवाहन किया कि वे बाबा साहब के रास्ते पर चलकर ही एक आदर्श समाज का निर्माण कर सकते हैं कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया

expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6