कादीपुर में मनाया गया धूम धाम से अम्बेडकर जयन्ती।
केएमबी सुनील कुमार
सुल्तानपुर।कादीपुर में बड़ी संख्या में बहुत धूम धाम से 131वी जयंती मनाई गई कई झाकियो द्वारा नगर पंचायत का भ्रमण किया गया वही दूर दूर से कई गांवों से आई हुई झांकियो के माध्यम से बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के द्वारा किये गये कार्यों को दिखाया गया इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक भगेलूराम,श्रीराम पुष्कर पूर्व पिछड़ा वर्ग सदस्य, विजय बहादुर जिला अध्यक्ष बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन सुल्तानपुर ,रामकिशुन पूर्व जिला पंचायत, नरसिंह समाजसेवी ,प्रेम चंद ,राकेश सभासद , विनय प्रताप भीम आर्मी जिलाध्यक्ष,कृष्ण कुमार पूर्व प्रधान,विपिन कुमार मालापुर,दयाराम टेलर,हरिलाल कोटेदार,मुन्नालाल प्रधान,मंगलेश योद्धा,एन डी वीद्रोही, डॉ राजपति प्रधान ,विजय प्रकाश धनेपुर, श्रीचंद, लछमण एडवोकेट एवमं पूर्व प्रधान सर्वेश सिंह अर्जुन पूर्व प्रधान प्रतिनिधि ,तमाम अम्बेडकर वादी साथी मौजूद रहे ।
expr:data-identifier='data:post.id'