नाका हिंडोला स्थित जगत कुटी में समाजसेवी हिना किन्नर को किया गया सम्मानित
लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक माननीय महिरजध्वज सिंह चंदेल उर्फ़ स्वामी मुरारी दास जी द्वारा विश्व हिंदू युवा वाहिनी की किन्नर समाज से राष्ट्रीय अध्यक्ष हीना किन्नर जी का अपने नाका हिंडोला में स्थित आश्रम जगत कुटी में सम्मान किया गया। विदित रहे कि हिना किन्नर समाज सेवा के क्षेत्र में समाज मे एक महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं। निरन्तर अपने कार्य एवं व्यवहार से समाज मे एक उच्च स्थान रखती हैं। हिना किन्नर केवल किन्नर समाज के लिए ही नही अपितु समाज के हर वर्ग के जरूरतमंद के लिए सदैव उपलब्ध रहती हैं। हिना समाजसेवा के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए जानी जाती हैं। इसके लिए पर इन्हें विभिन्न मंचों पर सम्मानित भी किया जाता रहा है। इस कड़ी में आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक महिरजध्वज सिंह चंदेल उर्फ स्वामी मुरारी दास जी द्वारा नाका हिंडोला स्थित जगत कुटी आश्रम में हिना किन्नर को सम्मानित किया गया। बातचीत के दौरान समाजसेवी हिना किन्नर ने बताया कि गरीबो, मजलूमो, असहायों एवं जरूरतमंदों की सेवा के लिए वह सदैव उपलब्ध हैं और उनकी हर सम्भव मदद करती रहेंगी।
Tags
विविध समाचार