2

विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में आयोजित सामाजिक समरसता दिवस में शामिल हुईं हिना किन्नर

विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में आयोजित सामाजिक समरसता दिवस में शामिल हुईं हिना किन्नर

केएमबी सौरभ शुक्ला

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने अंबेडकर जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मना कर बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया है।अंबेडकर जयंती पर लखनऊ के विश्वेसरैया प्रेक्षागृह आयोजित सामाजिक समरसता दिवस विचार गोष्ठी कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री हिना किन्नर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सच्चे अर्थों में बाबा साहब डा0 भीम राव अंबेडकर के सपने को साकार कर रही है। संविधान शिल्पी ने संविधान लिखते समय जिस समतामूलक समाज की कल्पना की थी भारतीय जनता पार्टी ही उस समतामूलक समाज की परिकल्पना की तरफ बढ़ रही है। अंबेडकर जयंती की पावन अवसर को भारतीय जनता पार्टी समरसता दिवस के रूप में आयोजित कर समाज को एक सकारात्मक संदेश देने का काम किया है। हिना किन्नर ने केएमबी प्रतिनिधि से बातचीत में बताया कि बाबा साहब संविधान के माध्यम से समाज के हर वर्ग के साथ न्याय किया है और हमारा समाज बाबा साहब के प्रति आजीवन आभारी रहेगा। डा0 अंबेडकर द्वारा रचित संविधान की ही देन है कि आज समाज का हर वर्ग सामाजिक न्याय के सिद्धांत का अनुसरण कर रहा है। हमारे संविधान की ही देन है कि भारतीय लोकतंत्र विश्व का विशालतम लोकतंत्र होने के बावजूद भी दिन प्रतिदिन अधिक स्वस्थ एवं मजबूत होता जा रहा है। जयहिंद। जयभारत।।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6