2

शहर मे महिला स्नेचरो की मौजूदगी ने उड़ाई पुलिस विभाग की नींद

 शहर मे महिला स्नेचरो की मौजूदगी ने उड़ाई पुलिस विभाग की नींद 


विवेकानंद उपाध्याय केएमबी संवाददाता देवरिया








देवरिया। नगर के देवरही मंदिर पर मां देवरही की पूजा करने गई महिला के गले से चेन स्नेचरों ने सोने का चेन झपट्टा मारकर उड़ा दिया महिला को जब जानकारी हुई तो वह रोने चिल्लाने लगी पीड़िता के परिजन मौके पर पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दें पुलिस मंदिर में लगी हुई सीसी कैमरे को खंगालने में जुटी हुई है

     सदर कोतवाली क्षेत्र के सीसी रोड की रहने वाली मुन्नी देवी पत्नी सत्य प्रकाश जायसवाल नवरात्र में महादेव रही की पूजा करने देवरही मंदिर गई हुई थी मंदिर में आज बहुत भीड़ थी भीड़ के वजह से महिला लाइन में लग गई जब वह पूजा कर बाहर निकली तो उसका सोने का चैन गायब हो गया था महिला ने इसकी जानकारी अपने घर वालों को दी परिवार के लोग मंदिर पहुंच कर इस घटना की जानकारी सदर कोतवाली को दिया समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर पहुंच कर आसपास के लोगों से जानकारियां जुटाने में लगी हुई थी।

expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6