2

उत्तर प्रदेश मसीही एसोसिएशन के बैनर तले "ईस्टर मिलन" का कार्यक्रम आयोजित हुआ

उत्तर प्रदेश मसीही एसोसिएशन के बैनर तले "ईस्टर मिलन" का कार्यक्रम आयोजित हुआ

केएमबी सौरभ शुक्ला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मसीही एसोसिएशन के बैनर तले इस्टर मिलन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस्टर मिलन कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी हिना किन्नर अपने शिष्यों के साथ शिरकत किया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने भी अपने विचार रखे। इस्टर मिलन कार्यक्रम के दौरान प्रभु ईशा मसीह के संदेश को याद किया गया और सभी से अपील की गई कि प्रभु ईशा मसीह के बताए गए रास्ते पर चलकर एक आदर्श समाज की स्थापना की जा सकती। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने यीशु के त्याग और वलिदान की मुक्त कंठ से प्रशंशा की और यीशु के बताए गए रास्ते पर चलने का सभी ने संकल्प लिया। कार्यक्रम के उपरान्त वरिष्ठ समाजसेवी हिना किन्नर ने राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी से विभिन्न पर खुलकर वार्ता की एवं राज्यमंत्री ने उन मुद्दों को सुनकर समाधान करने व कराने का भरोसा दिया।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6