2

विधुत बिभाग की प्रवर्तन दल के चेकिंग से शहर में अफरा-तफरी का माहौल

विशेष संवाददाता विवेकानंद उपाध्याय



देवरिया। आज प्रातः 7:00 बजे से विद्युत विभाग प्रवर्तन दल ने शहर के विभिन्न मुहल्लों में सघन जांच किया जिसके कारण मोहल्लों में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया तमाम लोग अपना कटिया कनेक्शन उतारने में लग गए यह जांच अभय नारायण सिंह प्रभारी प्रवर्तन दल अधिशासी अभियंता राम सेवक राम नवदीप कुमार सिंह एसडीओ अमित प्रताप सिंह जे इ प्रवर्तन दल रोशन कुमार जे इ संदीप कुमार जैन राम अवतार हेड कांस्टेबल राम जी चौहान हेड कांस्टेबल राजेश यादव हेड कांस्टेबल के नेतृत्व में किया गया जिसमें विभिन्न मोहल्लों से लोग अवैध कनेक्शन करके बिजली के उपभोग करते हुए पकड़े गए। जिसमें गरुड़ पार पार निवासी अहमद खान पुत्र स्वर्गीय एम खान नदीम खान चकिया से भृगुनाथ प्रसाद स्वर्गीय बृजराज प्रसाद गरुड़ पार से डॉ विश्वनाथ विश्वकर्मा रामगुलाम टोला निवासी दिलीप गुप्ता और जितेंद्र वर्मा अवैध कनेक्शन के साथ पकड़े गए।



expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6