2

राम जन्म महोत्सव पर विनोद शुक्ला के भजनों ने बांधा समां


जिला सम्वाददाता बिरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव




  देवरिया सिविल लाइन स्थित राम जानकी मंदिर पर चैत्र रामनवमी के अवसर पर राम जन्म महोत्सव का आयोजन हुआ आज दोपहर ठीक 12:00 बजे राम जन्म होने पर जन्मोत्सव में बहुत सारे भक्तों ने हिस्सा लिया राम जन्म का आयोजन रामलीला समिति देवरिया के तत्वाधान में हुआ जिसमें मां वैष्णो जागरण ग्रुप द्वारा बहुत ही मनमोहक भजन प्रस्तुत किया गया । भजन गायक विनोद शुक्ला के भजनों ने तो समां ही बांध दिया विनोद शुक्ला के साथ पंडित केशव तिवारी व चंद्रेश यादव ने विनोद शुक्ला का बखूबी साथ निभाया रामलीला समिति देवरिया के कमेटी के अध्यक्ष अरुण जी वर्णवाल, के साथ श्री निखिल जी सोनी, कमलेश जी मित्तल, हीरा जी वर्मा, कैलाश जी वर्मा, कपिल जी सोनी, अटल कुमार बरनवाल, श्याम बाबू वर्मा, सुभाष जी मद्धेशिया, राजेंद्र जी जयसवाल, रमाशंकर सर्राफ, अमरनाथ गुप्ता, कृष्ण मोहन गुप्ता, संतोष वर्मा, अजीत बरनवाल, नर्वदेश्वर तिवारी, नित्यानंद यादव, इत्यादि लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई



expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6