2

थानाध्यक्ष बरियारपुर ने पेश की मानवता की मिसाल,

 *के एम बी न्यूज, संजय श्रीवास्तव नगर संवाददाता, देवरिया*





*थानाध्यक्ष बरियारपुर ने पेश की मानवता की मिसाल, गरीब युवती के विवाह में उपहार स्वरूप दिया गया फ्रिज, मिक्सर आदि।*


आज दिनांक 29.04.2022 को थानाध्यक्ष बरियारपुर उ0नि0 आषुतोश सिंह देखभाल क्षेत्र में भ्रमणषील रहते हुए लाहिलपार माता दुर्गा मन्दिर पॅहुचें, जहां पर एक जोड़े का विवाह कार्यक्रम होने वाला था। क्षेत्र के लोगों से जानकारी प्राप्त हुई कि युवती के माता पिता काफी गरीब हैं। किसी प्रकार से अपनी बेटी की शादी कर रहे हैं। जिसपर थानाध्यक्ष बरियापुर द्वारा मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए बाजार से तत्काल फ्रिज, मिक्सर व पंखा मंगवा कर युवती को उपहार स्वरूप दिया तथा विवाह पूर्ण होने तक कार्यक्रम में सम्मिलित रहे एवं युवती के एक भाई का फर्ज निभाते हुए विदा किया । जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में होती रही और आसपास के दूसरे गांव के लोग भी उनकी तारीफ करते रहे और ढेर सारा आशीर्वाद उनको देते रहे। पुलिस प्रशासन को श्री आशुतोष सिंह जी से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है




expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6