कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटवाने को लेकर रीता सिंह ने भरी हुंकार
केएमबी कर्मराज द्विवेदी
अमेठी। जन कल्याण समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष रीता सिंह के द्वारा ग्रामसभा उमराडीह तहसील गौरीगंज जनपद अमेठी में कब्रिस्तान की जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण करने के विरोध में रीता सिंह की अगुवाई में जिला अधिकारी अमेठी को एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि उपरोक्त प्रकरण में तहसीलदार न्यायिक अमेठी के न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन हैं। बार-बार शिकायत के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न होने से जिला कलेक्ट्रेट अमेठी में जन कल्याण समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष रीता सिंह भारी संख्या में कार्यकर्ताओ के साथ पहुंचकर ज्ञापन जिलाधिकारी अमेठी को संबोधित उप जिलाधिकारी गौरीगंज के माध्यम से सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से अपेक्षा की गई कि जल्द से जल्द कब्रिस्तान की जमीन भू-माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराया जाय। यदि इसके बावजूद भी समय रहते जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्यवाही नही की गई या शीघ्र समाधान नही हुआ तो जल्द ही आंदोलन छेड़ा जाएगा। इस मौके पर जिला प्रशासन द्वारा मामले का यथा शीघ्र समाधान कराए जाने का आश्वासन प्रदर्शनकारियों को दिया गया तब जाकर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।
expr:data-identifier='data:post.id'