2

शिकायत पर मदिरा दुकान की जांच करने पहुंचे उपजिलाधिकारी व आबकारी निरीक्षक

शिकायत पर मदिरा दुकान की जांच करने पहुंचे उपजिलाधिकारी व आबकारी निरीक्षक

केएमबी अजय कुमार पाल

सुल्तानपुर। जयसिंहपुर थानाक्षेत्र के महमूदपुर सेमरी निवासियो ने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से सार्वजनिक स्थल पर खुली देशी शराब तथा बीयर की दुकान को हटाने की मांग की है। महमूदपुर के स्थानीय निवासियो ने जिलाधिकारी को दिए गये प्रार्थनापत्र मे आरोप लगाया है कि विगत तीन वर्ष से सार्वजनिक स्थल पर शराब ठेका तथा बीयर की दुकान संचालित हो रही है।दुकान के नजदीक ही अवध पब्लिक स्कूल है जिसके छात्र छात्राओ का आगमन उसी रास्ते से होता है जहा पर ठेका शराब की दुकान है जिससे जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव  पड रहा है। साथ ही कई परिवार के वयस्क तथा अवयस्क नशे की लत के शिकार हो रहे है। शिकायतकर्ता एडवोकेट प्रवीण कुमार श्रीवास्तव सत्यप्रकाश, दीपू पांडेय तथा कई अन्य स्थानीय निवासियो ने जिलाधिकारी को दिए प्रार्थनापत्र मे आरोप लगाया है कि उक्त शराब की दुकान मे मादक द्रव्य की बिक्री चौबीस घंटे होती है तथा आरक्षित बंदी के दिन भी दुकान मे क्रय विक्रय निर्विघ्न रूप से चलता है। शिकायतकर्ताओं की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी सुलतानपुर और जिला आबकारी अधिकारी सुलतानपुर के निर्देश पर उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर अरबिंद कुमार ने बुधवार को सुबह 9 पर सेमरी स्थित देशी शराब व ठंडी वियर की दुकान की जांच करने पहुंचे। निरीक्षण के समय जिला आबकारी निरीक्षक डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा भी मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी ने जांच के समय शिकायतकर्ताओं व तमाम लोंगों की मौजूदगी में उक्त दुकानों  की जांच की। जांच में उपजिलाधिकारी ने विद्यालय की दूरी 500 मीटर से अधिक दूरी पर स्थित पाया और दुकान अपने मानकों पर सही पाई गई।उपस्थित लोंगों के जनसमूह ने कहा कि उन्हें इससे कोई परेशानी नही है।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6