अघोर पीठ पर अष्टमी कार्यक्रम सम्पन्न
मेहनगर आजमगढ़। कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान शाखा-कैथी शंकर पुर आश्रम परिसर मे चैत नवरात्रि के सातवें दिन सायं सात पर माँ भगवती का डोला आश्रम के परिसर में शक्तिपीठ पर प्रतिस्थापित करते हुए संध्याकालीन आरती की गई।रात्रि आठ तीस मिनट के पश्चात निशां पूजन का कार्यक्रम के क्रम में स्वर साधक डीपीआरओ लाल जी दूबे, कौशल द्विवेदी, राज कुमार तिवारी, आशुतोष द्विवेदी, दुर्गा सिंह, ओमप्रकाश मिश्रा, सुरेश गिरि इत्यादि लोगों द्वारा माता रानी का भजन एवं भक्ति गीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चात आश्रम के आचार्य साहब राज सिंह द्वारा हवन यज्ञं एवं आरती सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम आश्रम परिसर में वर्ष 1985 से निरंतर श्रध्दा पूर्वक मनायी जा रही है। आश्रम का सभी कार्यक्रम बाबा बावन राम जी के सानिध्यता में उनके आशीर्वाद से सम्पन्न होता है एवं आश्रम के भक्त संजय कुमार मिश्र, बृज भान सिंह, हरेन्दर सिंह, सूर्य कान्त राय, अनिल सिह, मृत्युन्जय सिंह, रामबचन, रोशन, प्रमोद कुमार, प्रभाकर (भोला) एवं श्रीराम इत्यादि लोगों सराहनीय योगदान से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। तत्पश्चात प्रसाद वितरण हुआ अन्त में पूज्य बाबा बावन राम जी द्वारा उपस्थित भक्तों को मनोवाच्छित फल प्राप्ति का आशीर्वाद देते हुए कार्यक्रम समाप्त हुआ।
expr:data-identifier='data:post.id'