संयुक्त प्रशासनिक टीम ने बड़े व्यवासियो के खाद्य तेल स्टॉक का किया गया निरीक्षण
सुलतानपुर। जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर, तहसीलदार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक व थाना प्रभारी के साथ संयुक्त रूप से बड़े व्यवासियो के खाद्य तेल स्टॉक का आज निरिक्षण किया गया।निरीक्षण में ओम ट्रेडर्स प्रोप रामशंकर, मोतीगरपुर चौराहा, यहां कुल 30 टीना अर्थात् 450 लीटर पाया गया, जीत बहादुर मोतीगरपुर यहां लगभग 150 लीटर खाद्य तेल मिला तथा अनिल कुमार सिंह, उघड़पुर थाना गोशायीगंज में लगभग 180 लीटर खाद्य तेल स्टॉक मिला।एसडीएम जयसिंहपुर ने बताया कि सभी दुकान मानक अनुसार तेल रखे है। सभी को खाद्य तेल का अवैध तरीके से भंडारण न करने की चेतावनी दिया गया। साथ ही खाद्य पदार्थों के एक्सपायरी समान किसी दुकान से बेचने की शिकायत पर दुकानदार के विरुद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा, चेतावानी दी गई। जनहित में लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने, खाद्य वस्तु का अत्यधिक भंडारण करके आम लोगो में अत्यधिक मूल्य पर बेचने वाले दुकानदार खुदरा व थोक विक्रेताओं की निरंतर जॉच अभियान जारी रहेगा।
expr:data-identifier='data:post.id'