2

*अब होम बार लाइसेंस लेना हुआ आसान* *जिला आबकारी अधिकारी हितेंद्र कुमार शेखर के द्वारा दी गई जानकारी*

*अब होम बार लाइसेंस लेना हुआ आसान* 
 *जिला आबकारी अधिकारी हितेंद्र कुमार शेखर के द्वारा दी गई जानकारी* 
 
केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद 
अपर मुख्य सचिव की  अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों के साथ दिनांक 11/05/2022 को वर्चुअल मीटिंग में जानकारी दी गई की बार लाइसेंस और होम बार लाइसेंस के कतिपय प्रावधानों को इज ऑफ़ डूइंग
बिजनेस नीति के तहत अति ही सुविधा जनक बनया गया है जिसमे बार लाइसेंस स्वीकृत किए जाने हेतु आवश्यक कुर्सी क्षेत्रफल को 200 वर्ग मीटर से घटाकर 100 वर्ग मीटर कर दिया गया है तथा व्यक्तियों की बैठने की  संख्या 40 से घटाकर 30 कर दिया गया है होम बार लाइसेंस के परिसर का निरीक्षण आबकारी आयुक्त  उत्तर प्रदेश की अनुमति से ही  किया जा सकेगा उक्त नियमावली की जानकारी जिला आबकारी अधिकारी सुल्तानपुर हितेंद्र कुमार शेखर के द्वारा दी गई ।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6