के.एम.बी.बिरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
देवरिया के गौरी बाजार थाने में बाबू बैजू बासुकी नाथ ट्रस्ट द्वारा संचालित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज दिनांक 19 - 6 - 2022 दिन रविवार को किया गया। इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के मुख्य अतिथि श्री जिलाजीत सीओ रुद्रपुर एवं विशिष्ट अतिथि डॉ एस के अग्रवाल एमबीबीएस एमडी द्वारा स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया गया। इस निशुल्क शिविर में पुलिसकर्मियों तथा स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। गया डॉ एस के अग्रवाल द्वारा 120 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉ डी के श्रीवास्तव न्यूरो द्वारा 50 मरीजों को देखा गया। एवं बाबू बैजू बासुकीनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष गजेंद्र कुमार श्रीवास्तव उर्फ बड़े आयोजक विपिन मलिक थानाध्यक्ष गौरी बाजार के द्वारा सभी डाक्टरों एवं मुख्य अतिथि एवं संरक्षक श्री हृदयानंद श्रीवास्तव वरिष्ठ समाजसेवी को अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया। अध्यक्ष गजेंद्र कुमार श्रीवास्तव उर्फ बड़े टीम द्वारा थानाध्यक्ष विपिन मलिक को और मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि और सारे डॉक्टरों को बुके देकर सम्मानित किया गया। मुख्य रूप से उपस्थित केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन देवरिया के अध्यक्ष रणजीत सिंह, राजकुमार सिंह, नीरज वर्मा, अविनाश सिंह, अंटू श्रीवास्तव,, जनार्दन कुशवाहा, सागर वर्मा, सुजीत श्रीवास्तव, राहुल तिवारी, मनन श्रीवास्तव, संजय यादव, सुनील श्रीवास्तव, समाजसेवी अतुल मणि, गोलू श्रीवास्तव, साहिल श्रीवास्तव, नितेश, पवन शुक्ला, डॉ वी के श्रीवास्तव, सुधीर राय, संजय श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, विवेकानंद उपाध्याय, आदि लोग उपस्थित रहे इस कार्यक्रम का संचालन रवि कांत मणि त्रिपाठी द्वारा किया गया।