डीआईजी ने एआरटीओ प्रवर्तन दल के साथ हुए हादसे का घटनास्थल पहुंचकर लिया जायजा

डीआईजी ने एआरटीओ प्रवर्तन दल के साथ हुए हादसे का घटनास्थल पहुंचकर लिया जायजा

केएमबी रुक्सार अहमद

सुलतानपुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक अयोध्या मण्डल, अयोध्या अमरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के साथ कादीपुर सुलतानपुर मार्ग स्थित गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एआरटीओ प्रवर्तन दल के साथ हुए हादसे का निरीक्षण कर जायजा लिया। पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा घटना स्थल का गहन निरीक्षण कर जॉच पड़ताल की गयी तथा सम्बन्धित एआरटीओ व थानाध्यक्ष से घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी द्वारा डीआईजी के आने से पूर्व घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने घटना के सभी पहलुओं का जायजा लिया तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। सम्बन्धित अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि वाहन चेकिंग के दौरान एआरटीओ प्रवर्तन दल पर ट्रक चालक द्वारा ट्रक चढ़ा देने से एआरटीओ चालक टीम के 02 सदस्यों की मौके पर मौत हो गयी, जिसमें वाहन चालक अब्दुल मोबीन खान व सिपाही अरूण सिंह शामिल हैं। डीआजी अयोध्या मण्डल ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी लिया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال