पुलिस कप्तान का चला चाबुक, देवगांव कोतवाल हुए लाइन हाज़िर तो मेंहनाज़पुर थाना प्रभारी का हुआ स्थानांतरण
लालगंज, आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने लापरवाही के आरोप में कोतवाल देवगांव शशिमौली पांडेय प्रभारी निरीक्षक अहरौला राजेंद्र कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया तो वही क्राइम ब्रांच के स्वाट टीम प्रभारी गजानंद चौबे को देवगांव का नया कोतवाल बनाया है जबकि मुबारकपुर प्रभारी निरीक्षक रहे योगेंद्र बहादुर सिंह को अहरौला का प्रभारी बनाया है। इसी तरह से एसओ दीदारगंज रहे कौशल पाठक को रौनापार। प्रभारी निरीक्षक कंधरापुर रहे राजकुमार सिंह को मुबारकपुर थाने का प्रभारी नियुक्त किया। इसी तरह से प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया रुद्रभान पांडेय को क्राइम ब्रांच भेज दिया जबकि प्रभारी निरीक्षक मेहनाजपुर रहे नदीम अहमद फरीदी को अतरौलिया का प्रभारी बनाया है। प्रभारी निरीक्षक तहबरपुर राम उजागिर को मेहनाजपुर थाना और अहरौला थाने के वरिष्ठ निरीक्षक रमेश यादव को तहबरपुर थाने की कमान सौंपी है। कौशल पाठक को एसओ रौनापार बनाया है जबकि रौनापार थाना प्रभारी रहे अखिलेश चंद्र पांडेय को एसओ कंधरापुर बनाया है। एसपी के इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
Tags
विविध समाचार