हैवानियत की सारी हदें पारकर पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर उतारा मौत के घाट
केएमबी रुखसार अहमद
अमेठी। जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्थिन ग्राम पंचायत में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पर पति हैवान बन बैठा। पति ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए पत्नी की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी।मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के गांव का है जहां बीती रात पति जगदीश यादव ने अपनी पत्नी के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में जगदीश यादव की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। हत्यारा पति मौके से फरार हो गया। जब इस घटना की सूचना आस-पड़ोस के लोगों को हुई तो इलाके में हड़कंप मच गया। परिवारीजनों की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी तरफ एसपी अमेठी ने प्रेस वार्ता में बताया कि पत्नी की हत्या करने के बाद पति जनपद सुलतानपुर में कोतवाली नगर में जाकर सरेंडर कर दिया। जहां से अमेठी पुलिस मुलजिम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। परिवार वालों से तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष बाजार शुकुल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभियुक्त हिरासत में है, पूछताछ की जा रही है, घटना का कारण आपसी विवाद होना बताया।
Tags
अपराध समाचार