गालीबाज दबंग प्रधान पति पर कसा शिकंजा, दर्ज हुई एफआईआर
केएमबी रुकसार अहमद
सुल्तानपुर। जहां एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने की लगातार प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ अपराधियों का भी लगातार इजाफा होता नजर आ रहा है। ताजा मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के हुसैनगंज इनायतपुर गांव का है जहां बीते 27 जुलाई 2022 को दबंग प्रधान प्रतिनिधि वसीद अहमद अपना आपा उस वक्त खो बैठे जब हुसैनगंज के रहने वाले रकीब अहमद ने उनको फोन किया और उनसे कुछ जानकारी लेनी चाही। पीड़ित का कहना है कि उसने वसीद के ट्रैक्टर की रिफाइनेंस में अपनी खतौनी लगाकर गारंटी ली थी जिसके बारे में आवश्यकता पड़ने पर जानकारी लेने के लिए वसीद को फोन किया। सामने से रकीब की आवाज सुनते ही दबंग प्रधान पति आग बबूला हो गए और पीड़ित को मां बहन की गालियां देने लगे और गोली मारकर जान से मार देने की धमकी भी देने लगे। उक्त वसीम अहमद व उसके पुत्र साहिल व दानिश वसीद के साथ मिलकर पीड़ित की दुकान जो सुदनापुर में है। वहां उक्त तीनो लोग तथा दो व्यक्ति अज्ञात पीड़ित को मारने के लिए पहुंच गए। पीड़ित ने वहां से किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। पीड़ित स्क्रीन लिखित तहरीर प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज को देकर न्याय एवं जान माल की रक्षा के लिए गुहार लगाई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर रही है। अब देखना है कि पीड़ित की तहरीर पर प्रधानपति एवं अन्य पर पंजीकृत अभियोग में पुलिस क्या कार्यवाही करती है।
Tags
अपराध समाचार