अनमय और शुभ को बचाने के लिए प्रेस क्लब में एकत्रित हुए जिले के पत्रकार
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। गंभीर बीमारी से ग्रसित अनमय एवं शुभ को बचाने के लिए पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए पत्रकार बंधुओं ने प्रेस क्लब सुल्तानपुर में मीटिंग आयोजित कर धन संग्रह के लिए रणनीति बनाई। कार्यक्रम के आयोजक पत्रकार अनिल सिंह ने बताया कि 8 माह का मासूम अनमय एवं डेढ़ माह का शुभ गंभीर बीमारी से पीड़ित है। अनमय और शुभ के माता पिता सामान्य पृष्ठभूमि से आते हैं जिनके लिए इतनी भारी-भरकम राशि जुटा पाना असंभव है। वेबस अनमय के माता-पिता ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि अनमय का जीवन बचाने के लिए लोग आगे आए और अपना हर संभव सहयोग प्रदान करें। विदित रहे कि अनमय के जीवन को बचाने के लिए ₹160000000 के इंजेक्शन की जरूरत है। इस भारी भरकम रकम को इकट्ठा करने के लिए तमाम समाजसेवी राजनेता और अन्य सामाजिक गतिविधियों में लगे हुए लोग सामने आकर मदद कर रहे हैं फिर भी यह रकम जुटती नहीं दिख रही है। जिले के पत्रकार बंधुओं ने अनमय के जीवन को बचाने के लिए प्रेस क्लब में मीटिंग कर रणनीति तैयार की। तय हुआ कि जो भी पत्रकार साथी जितनी भी राशि सहयोग करना चाहते हैं स्वेच्छा से कर सकते हैं। इसके साथ ही पत्रकार साथी अपने-अपने समाचार पत्रों, चैनल एवं सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से भी अनमय बचाओ अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रचार-प्रसार के माध्यम से सहयोग करें। शुभ श्रीवास्तव पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव का डेढ़ माह का पुत्र है जो गंभीर बीमारी से ग्रसित है। पैर उसका टेढ़ा है, उसके इलाज के लिए के लिए भी धन की जरूरत है। उपस्थित पत्रकार साथियों ने शुभ के इलाज में सहयोग करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकार साथियों ने इन दोनों बच्चों को बचाने की मुहिम में शामिल होने के लिए सहमत प्रदान किया। सभी ने अनमय और शुभ के स्वस्थ एवं सुरक्षित जीवन की कामना की।
Tags
विविध समाचार