विभिन्न मांगों को लेकर विकास भवन में धरने पर बैठे एनआरएलएम कर्मी
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। मानव संसाधन पॉलिसी लागू न किए जाने से आक्रोशित उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के समस्त मिशन कर्मचारी विकास भवन में कार्य बहिष्कार के साथ धरने पर बैठे। 12वीं शासी निकाय में अनुमोदित मानव संसाधन पॉलिसी को पूरी तरह से लागू किए जाने की मांग को लेकर आजीविका मिशन कर्मी कार्य बहिष्कार पर हैं जबकि मानव संसाधन पॉलिसी में भत्ते का प्रावधान है जिसका भुगतान कई महीनों से नहीं किया जा रहा है। 19वीं शासी निकाय की बैठक में भक्तों को बंद कर दिया गया। कार्मिकों का कहना है कि पेट्रोल के दाम और महंगाई बढ़ती जा रही है लेकिन उनके मानदेय में मानव संसाधन पॉलिसी में प्रावधान होने के बावजूद भी बढ़ोतरी नहीं की जा रही है। कंप्यूटर ऑपरेटर का कहना है कि इनका वेतन इतना कम है कि उसमें जीवन निर्वाह कर पाना बहुत मुश्किल हो रहा है। कार्मिकों की मांग है कि 7% वेतन बढ़ोतरी, जीवन बीमा व मेडिकल बीमा पालिसी की त्रुटियों को सुधार कर कंप्यूटर ऑपरेटर व सहायक लेखाकार को वाईपी सीसी का लाभ देने एवं ईपीएफ की सुविधा पहले की तरह विभागीय संविदा पर सभी की नियुक्ति किए जाने की मांग की जा रही है।
Tags
विविध समाचार