विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

पुलिस व एसओजी टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय लूट एवं हत्या का हुआ खुलासा

पुलिस व एसओजी टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय लूट एवं हत्या का हुआ खुलासा

डीआईजी की तरफ से गिरफ्तार करने वाली टीम को 25000 का रिवार्ड दिया गया

केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। थाना दोस्तपुर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा अंतर्जनपदीय लूट एवं हत्या के अभियुक्तो को एक अदद कार्बाइन 9 एमएम व 2 अदद जिन्दा कारतूस 9 एमएम (प्रतिबन्धित बोर) एक अदद पिस्टल 32 बोर व 3 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर व 2 अदद खोखा कारतूस 32 बोर व चार अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद तमन्चा 12 बोर व 4 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 4 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर व लूट के सोने के आभूषण, 5500 रुपये नगदी, एक अदद मोबाइल, आधार कार्ड व चोरी की 2 अदद मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के कुशल निर्देश में व अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर विपुल कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कादीपुर के मार्गदर्शन में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जनपद में  हुई लूट की घटनाओ के अनावरण के सम्बंध में थाना दोस्तपुर व स्वाट टीम के द्वारा अभिसूचना संकलन तथा अभिसूचना तंत्र को सक्रिय किया गया। जमीनी सूचना एवं अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ कि तीन मोटर साइकिलो पर सवार कुछ बदमाश  बेलवाई रोड से आ रहे है जिनके पास अत्याधुनिक अवैध असलहे है और ये अपराधी सुल्तानपुर मे रवनियां पश्चिम के प्रधान राज नरायन यादव की दिन दहाड़े हत्या करने के आशय से  सुलतानपुर की ओर जा रहे है, और इन अपराधियो के पास बिगत दिनो हुई जनपद सुलतानपुर एवं आस पास के जनपदो मे हुई लूट के काफी सामान है। यदि शीघ्रता किया जाय तो पकड़े जा सकते है। पुलिस टीम हलियापुर बेलवाई रोड पर कैथीजलालपुर मोड़ पर पहुच कर योजना बनाकर गाड़ा बन्दी कर आने वाले अपराधियो का इन्तजार करने लगे। कुछ देर बाद बेलवाई अखण्डनगर की तरफ से तीन मोटर साइकिलो के आने की लाइट दिखाई पड़ी। मोटर साइकिलों करीब आने पर मोटर साइकिलो को रुकने हेतु हाथ व टार्च की रोशनी से इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार अचानक सामने पुलिस देखकर हड़बड़ा गये और मोटर साइकिल रोक कर एक दूसरे को ललकारते हुए बोले कि सामने पुलिस है। फायर करो नही तो हम सभी लोग पकड़े जायेगें। तभी दो मोटर साइकिलो पर बैठे हुए बदमाश, मोटर साइकिलो से उतर कर हम पुलिस वालो पर जान से मारने की नियत से असलहो से फायर किये। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर तीसरी मोटर साइकिल पर बैठे दो बदमाश पीछे मुड़कर हम पुलिस वालो पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए अखण्ड नगर की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से अपराधियो को घेरते हुए आत्मसमर्पण करने हेतु ललकारते हुए  चारो तरफ से घेर लिया तथा मौके से 06 व्यक्तियो को पकड़ लिया गया 02 व्यक्ति भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अभियुक्तों में इन्द्रेश तिवारी पुत्र जटा शंकर तिवारी निवासी चौबहा थाना सरपतहा जनपद जौनपुर उम्र करीब 27 वर्ष, दीपाकंल उर्फ हिमांशु तिवारी पुत्र सुनील तिवारी निवासी चौबहा थाना सरपतहा जनपद जौनपुर, मनीष तिवारी उर्फ भोले पुत्र जटा शंकर तिवारी निवासी चौबहा थाना सरतहा जनपद जौनपुर उम्र करीब 33 वर्ष, अमूल सिंह उर्फ रवि सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह निवासी रवनियां पश्चिम थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 22 वर्ष, चित्रेश तिवारी उर्फ छोटू पुत्र दुर्गेश तिवारी निवासी चौबहा थाना सरपतहा जनपद जौनपुर उम्र करीब 24, सिन्टू मिश्रा उर्फ सनकी पुत्र राजेश मिश्रा निवासी सण्डहा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर उम्र करीब 24 वर्ष।
पूछताछ की गयी तो इन्द्रेश तिवारी उपरोक्त ने बताया कि मै वर्ष 2020 मे रवानियां पश्चिम मे लाल सिंह के भट्टे पर रहता था। वही पर उन्ही के गांव के प्रधान राज नरायन यादव के परिवार की इन लोगो से प्रधानी की रंजिश को लेकर दुश्मनी थी। इसी दुश्मनी मे उन्ही लोगो के साथ मैने भी साथ मे जाकर यादव पक्ष के दो लोगो की हत्या होली के दिन वर्ष 2020 मे किया था और उन लोगो के साथ मै जेल मे बन्द था। इस मुकदमे मे वादी पक्ष से मेन पैरोकार राजनरायन यादव प्रधान रवनियां पश्चिम का है, इन्ही की हत्या करने हम लोग जा रहे थे। इसी मामले मे योजना बनाने के लिये जेल मे बन्द लिटिल सिंह उर्फ चन्द्रभूषण सिंह पुत्र लाल सिंह उर्फ गोरखनाथ सिंह निवासी रवनियां पश्चिम थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर से मिलने मै और अमूल सिंह उर्फ रवि सिंह गये थे। जेल मे बन्द लिटिल सिंह ने मुझसे बताया था कि राज नरायन यादव रोज शाम को मोटर साइकिल से बीयर पीने बाधमण्डी चौराहा सुलतानपुर शहर मे जाते है। बाधमण्डी चौराहे पर ही उसको बीस पचीस गोली मारना, जिससे मौके पर ही  प्रधान की मृत्यु हो जाय और सुलतानपुर सहित आस पास के जिलो मे हम लोगो की धमक बन जाय और पुलिस प्रशासन का इकबाल खत्म हो जाय। शहर मे अराजकता एवं भय  का माहौल पैदा हो जाय। जनता मे हम लोगो के नाम की दहशत फैल जाय। घटना करने के बाद तुम लोग हमारे भट्टे पर चले जाना। वहाँ पर तुम सभी को रहने खाने और पैसो की व्यवस्था हो जायेगी और फिर व्यवस्था बनाकर पुराने मुकदमो मे हाजिर होकर जेल चले जाना। इसके बाद मै और अमूल उर्फ रवि जेल से बाहर निकल कर मेरे अन्य साथी दिपाकंल, सिन्टू मिश्रा एवं चित्रेश तिवारी उर्फ छोटू रवनियां पश्चिम गये जहाँ पर अमन सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह, लाल सिंह उर्फ गोरखनाथ सिंह पुत्र राम लखन सिंह, विजय बहादुर सिंह पुत्र स्व0 नागेश्वर सिंह, लोकेश भूषण उर्फ सोनू पुत्र लाल सिंह उर्फ गोरखनाथ सिंह निवासीगण रवनियां पश्चिम थाना कुड़वार से मुलाकात हुई। हम लोग आपस मे बैठ कर राज नरायन यादव प्रधान की हत्या करने की पूरी योजना बनायी। इसके बाद हम लोग अमूल सिंह उर्फ रवि सिंह, जिसको मुखबिरी का काम करना था, को लेकर चले आये थे। योजना के अनुसार सोमवार की दोपहर बाद प्रधान की हत्या करने के लिये हम सभी लोग निकले थे कि पकड़ लिये गये। इनके पास से प्राप्त कार्बाइन के बारे मे बताया कि करीब 2 माह पहले अब्दुल रहमान उर्फ अबुशाद निवासी मीरापुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर ने मुझे दिया था। कुछ असलहे और करीब तीस पैतीस राउण्ड कारतूस की व्यवस्था आज रवनियां पश्चिम स्थित विजय बहादुर सिंह एवं लाल सिंह के घर से उनके द्वारा हो जाती। हम लोग इसी काम के लिये निकले थे। दिन मे सुलतानपुर शहर मे रैकी करके हम लोग आज शाम को प्रधान राज नरायन यादव की हत्या करके भाग जाते।इन्द्रेश तिवारी ने बताया कि दिनांक 21.08.2022 को दिन के एक बजे ग्राम बहोरापुर थाना दोस्तपुर क्षेत्र मे, मैने और मेरे साथी दिपाकंल तिवारी एवं चित्रेश तिवारी उर्फ छोटू ने एक महिला से गले की चेन छीना था, विरोध करने पर दिपाकंल ने अपने पास लिये हुए असलहे से फायर कर महिला के साथ मोटर साइकिल चला रहे व्यक्ति के पैर मे गोली मार दिया था। दिनांक 11.08.2022 को छतौना कला थाना चांदा क्षेत्र मे मै और मेरे साथी चित्रेश तिवारी उर्फ छोटू, कामता पाठक एवं अमित ने दो मोटर साइकिलो पर सवार होकर एक व्यक्ति जो एक महिला के साथ जा रहा था को असलहा दिखाकर चेन, अंगुठी एवं कान का झाला छीन लिये थे। इसके अलावा इन्द्रेश ने बताया कि दिनांक 19.08.2022 को दिन के 11.00 पर जनपद अम्बेडकर नगर के थाना क्षेत्र मालीपुर मे बेलउवां भट्टे के पास से एक व्यक्ति जो एक महिला के साथ मोटर साइकिल से जा रहा था को असलहा दिखाकर मै तथा मेरा साथी चित्रेश तिवारी उर्फ छोटू तथा कामता पाठक ने चेन, अंगुठी एवं कान की बाली छीन लिये थे। इसके अलावा दिनांक 30.08.2022 को मै और मेरे साथी चित्रेश तथा सिन्टू मिश्रा उर्फ सनकी ने रात के 8.00 पर गुलालपुर बाजार के पास से थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा प्रतापगढ मे अण्डा के दुकान के पास खडी  अपाचे मोटर साइकिल नम्बर यू0पी0 72 एएक्स 1756 लेकर भाग गये थे जो मेरे पास से बरामद हुई है। दिनांक 19.08.2022 को दिन के 12.00 बजे लोढ़िया मोड़ सरपतहा मे प्रज्ज्वल सिंह को मै और मेरे साथी दीपाकंल तिवारी एवं चित्रेश तिवारी उर्फ छोटू ने पुरानी रंजिश को लेकर चित्रेश उर्फ छोटू ने गोली मार दिया था। इसके अलावा दिनांक 28.08.2022 को रात्रि के 8.30 बजे चन्दन शहीद मार्ग बदलापुर जौनपुर मे मै और मेरे साथी चित्रेश तिवारी उर्फ छोटू तथा अतुल शुक्ला ने एक दुकानदार को उसके द्वारा मोबाइल रिचार्ज का पैसा मांगने पर गोली मार दिये थे । चित्रेश उर्फ छोटू ने बताया कि दिनांक 12.08.2022 को समय 15.00 पर खण्डौरा सर्विस लेन पर थाना क्षेत्र पवई जनपद आजमगढ मे एक महिला जो एक आदमी के साथ मोटर साइकिल से जा रही थी को मै और मेरे साथी सिन्टू उर्फ सनकी, कामता पाठक रोककर तमन्चे से फायर करके एक चेन, एक अंगुठी व मोबाइल छीन लिये थे। मोबाइल हम लोग ले जाकर पास के नदी मे फेक दिये थे। मेरे पास जो असलहा मिला है इसी असलहे से मैने उस दिन फायर किया था। दिनांक  9.08.2022 को मझगवां पुल थाना क्षेत्र कादीपुर मे एक व्यक्ति जो एक महिला के साथ विजेथुआ दर्शन करके लौट रहा था कि मोटर साइकिल को ओवर टेक कर मै और मेरे साथी कामता पाठक और सिन्टू उर्फ सनकी ने रोककर तमन्चा दिखाकर उसकी मोटर साइकिल मे टक्कर मार दिया था और उसकी एक मोबाइल, अंगूठी और मंगलसूत्र तथा 6500 रुपये लूट लिये थे। दिनांक 18.08.2022 को मै और मेरे साथी कामता पाठक तथा सिन्टू उर्फ सनकी ने दिन के 11.00 पर मुजहना सुलतानपुर रोड थाना क्षेत्र कादीपुर मे एक व्यक्ति जो मोटर साइकिल पर एक महिला के साथ जा रहा था को असलहा दिखाकर कान की झुमकी, सोने की चेन, अंगूठी, मोबाइल एवं लाल रंग का पर्स जिसमे 1500 रुपया तथा कुछ कागजात को लूट लिया था। चित्रेश उर्फ छोटू ने बताया कि दिनांक 18.08.2022 को ही हम तीनो लोग इसी मोटर साइकिल से वी0डी0डी0वि0 महिला महाविद्यालय लम्भुआ बनारस रोड के सामने दो महिला  ई- रिक्शे पर बैठने वाली थी कि एक महिला को असलहा सटाकर सोने  की चेन लूट लिये थे । मौके पर बरामद लाल रंग की बिना नम्बर की पल्सर मोटर साइकिल के चालक चित्रेश से पल्सर मोटर साइकिल का कागजात तलब किया गया तो नही दिखा सका और बताया कि इस मोंटरसाईकिल को मैं तथा इन्द्रेश तिवारी व दिपांकल उर्फ हिमांशू तिवारी ने मिलकर बहुत दिन पहले चुराया था इस पर नम्बर नही था ध्यान नही आ रहा है कि कहाँ से चुराया था। अभियुक्तो को गिरफतार कर विधिक कार्यवाही विधिक की जा रही है।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال