लापता युवक की बाइक मिली तिलवारा में, अनहोनी की आशंका से चल रहा तलाशी अभियान
सुनवारा, सिवनी। कॉलेज छात्र शैलेंद्र पिता गोविंद सिंह परिहार (21) निवासी बिजना गणेशगंज लखनादौन थाना (सिवनी) ने शनिवार की शाम 4:37 पर अपनी बहन के मोबाइल पर एसएमएस भेजा कि वह तिलवारा के पुराने पुल में खड़ा है। बाइक तिलवारा पुल में खड़ी है। बैग में चाबी जूते रखे हैं ले लेना। यह मैसेज जैसे ही बहन ने पढ़ा वह घबरा गई और परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजन परेशान हो उठे और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने तिलवारा जबलपुर पुलिस को सूचना दिया जिसपर वहां की पुलिस मौके पर तिलवारा पहुंची। जहां नर्मदा नदी के पुराने पुल पर बाइक खड़ी नजर आई। इसी बीच कुछ घंटे बाद परिजन भी वहां पहुंच गए। शनिवार की शाम से लापता युवक शैलेंद्र की पतासाजी की जा रही है। साथ ही गोताखोर रेस्क्यू टीम भी लापता युवक की तलाश में जुटी हुई है।शनिवार की शाम से लापता युवक की तलाश की जा रही है। जहां रविवार को भी तलाशी की गई तथा सोमवार को टीम पुनः तलाशी अभियान में जुटी हुई है।
युवक का अभी कहीं अता पता नहीं चला है। इस मामले में परिजनों ने बताया कि शैलेंद्र को किसी भी प्रकार का कोई तनाव नहीं था और ना ही कोई परेशानी थी फिर वह तिलवारा कैसे पहुंच गया और बाइक वहां रखकर इस प्रकार का मैसेज अपनी बहन को क्यों किया? परिजन इस बात को लेकर बहुत हैरान एवं परेशान हैं।
Tags
अपराध समाचार