नवागत थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार सिंह ने संभाली गोसाईगंज थाने की कमान
केएमबी कर्मराज द्विवेदी
सुल्तानपुर। बीते दिन पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए कई थाने के प्रभारियों को इधर से उधर किया गया था। इसी क्रम में थानाध्यक्ष गोसाईगंज रहे संदीप राय को कुड़वार थाने का प्रभार और कप्तान के पीआरओ रहे अनिरुद्ध कुमार सिंह को गोसाईगंज थाने का प्रभार सौंपा गया था। नवागत थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार सिंह ने गोसाईगंज थाने का प्रभार संभाल लिया है। नवागत थाना प्रभारी ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत आमजन के प्रति अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष के रूप में वह जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहेंगे और जनता की समस्याओं का समाधान कराए जाने की प्रथम प्राथमिकता होगी। अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम अभियान चलाया जायेगा और किसी भी हाल में किसी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। पीड़ित के साथ में हरहाल में न्याय किया जाएगा। नवागत थानाध्यक्ष ने बताया कि कोई भी पीड़ित व्यक्ति निःसंकोच थाने में आकर अपनी बात कह सकता है और उसकी समस्या पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए उसके साथ न्याय करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। नवागत थाना प्रभारी अनिरुद्ध कुमार सिंह मूल रूप से बस्ती जनपद के निवासी हैं। इससे पहले राजधानी लखनऊ में तैनात रहे एवं जिले में पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के पीआरओ रहे।
Tags
विविध समाचार