केएमबी रुकसार अहमद
अयोध्या।पूर्व विधायक एवं बाहुबली इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी 11 महीने से जेल में बंद सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जमानत मिलने के बाद अयोध्या जिला जेल से रिहाई किसी फिल्मी स्टाइल से कम नहीं रहा। रिहाई के दौरान हजारों की संख्या में समर्थकों का जमावड़ा जिला जेल के बाहर रहा और उनके जेल से बाहर आते ही जमकर नारेबाजी हुई और कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें उनके आवास पहुंचा दिया गया।सुप्रीम कोर्ट से अयोध्या जनपद के गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहे इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी अपना दल के गठबंधन में अपना दल के टिकट पर विधानसभा गोसाईगंज से विधायक बने थे।और ये छात्र राजनीति से भी जुड़े रहे हैं और करीब 30 वर्ष पहले इन पर 419 व 420 सहित आईपीसी की धाराओ में मुकदमा दर्ज हुआ था,मुकदमे में विधायक खब्बू तिवारी सहित फूलचंद यादव और कृपा निधान तिवारी आरोपी है इसी मामले में एमपी एमएल कोर्ट अपर जिला जज पूजा सिंह ने तीनों को सजा सुनाई है और सजा सुनाए जाने के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया था। लेकिन हाईकोर्ट मेंं डाली गई याचिका में फूलचंद यादव व कृपा निधान तिवारी को जमानत मिल गई थी लेकिन अभी तक विधायक रहे इंद्र प्रताप तिवारी को जमानत नहीं मिल सका जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया जहां उनकी याचिका पर जमानत मंजूर कर दी गई।अयोध्या में जिला जेल से बाहर आते ही एक बार फिर बाहुबली व पूर्व विधायक रहे इंद्र प्रताप तिवारी का जलवा देखने को मिला हजारों की संख्या में समर्थक जेल के पास घंटों से जमे रहे और उनके बाहर आते ही जमकर नारेबाजी की वहीं एक लंबे काफिला के साथ अपने आवास पहुंचे जहां पर मिलने वालों का भी तांता लगा रहा। थोड़ी देर शाम अयोध्या में हनुमानगढ़ी कनक भवन का दर्शन पूजन भी किया तो ही संतोष आशीर्वाद लेते हुए कहा कि अब राजनीति के नए सफर की तैयारी होगी।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, विधायक रमेश चंद्र मिश्रा,विधायक प्रकाश द्विवेदी,विधायक अविनाश त्रिवेदी,विधायक भूपेश चौबे,विधायक विपुल दुबे,विधायक शरद अवस्थी,विधायक धीरज ओझा,विधायक रामचन्द्र यादव,पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ,निखिल,अभिषेक,सोनू मिश्रा,मोनू पांडेय, गोनू मिश्रा,श्यामजी दुबे,विकास सिंह देवगढ़,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह सहित हजारों समर्थक मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार