वन विभाग की टीम के छापे में पकड़ा गया अवैध वनोपज
बिछुआ। के.के. भारद्वाज अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं पदेन मुख्य वन संरक्षक वन वृत छिन्दवाड़ा के मार्गदर्शन में एवं वनमण्डलाधिकारी दक्षिण छिंदवाड़ा ईश्वर जरांडे एवं उप वन मंडलाधिकारी सिल्लेवानी बी. आर. सिरसाम के निर्देशन में परिक्षेत्र अधिकारी बिछुआ कु. करिश्मा शेख के नेतृत्व मे परिक्षेत्र सहायक आमाकुही एस. आर. उइके अपने सर्किल के अधीनस्थ अमले को साथ लेकर मुखबिर की सूचना अनुसार बिछुआ के खेत में तलाशी के दौरान सागोन चरपट 52नग =1.668 घन मीटर अवैध वनोपज की जप्ती कर आरोपी संतोष मालवीय सकिन बिछुआ के विरुद्ध पीओआर क्रमांक 086, 2135 दिनाक 24 सितंबर 2022 को वन अपराध दर्ज किया। प्रकरण की विवेचना जारी हैं। उक्त कार्यवाही में आमाकुही सर्किल का समस्त अमला का सहयोग रहा।