सुप्रसिद्ध सूफी संत सैयद बाबा फरीदुद्दीन मिसकिनी के बड़े साहबजादे ने रखी संगे बुनियाद
सिंगोड़ी। अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सिंगोड़ी नगर में बाबा फरीद मिस्किनी के बड़े शहजादे सैयद फखरुद्दीन शाह का सिंगोडी आगमन हुआ इस अवसर पर सिंगोड़ी मुस्लिम समाज के लोगों ने एवं अंजुमन कमेटी के लोगों ने इनका फूल मालाओं के साथ स्वागत सत्कार किया। बाबा फकरुद्दीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि बाबा फरीद मिस्कीनी के हम 2 पुत्र है जिनमें एक छोटे सुपुत्र पीरे तरीकत सैयद शाह हुसैन साहब को बाबा साहब को गद्दी प्रदान की गई किंतु कुछ लोगों के द्वारा हम दोनों भाईयो के खिलाफ बरगलाया जा रहा है जिससे हम दोनों भाईयो के बीच में फूट डालने की कोशिश की जा रही है । सख्त लहजे में सैयद बाबा फखरुद्दीन शाह ने कहां है कि हम दोनों भाइयों के बीच में बुराइयां पैदा करने से अगर नहीं रुकते हैं तो ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जावेगी और सभी मुरीद से अपील की है कि सैयद शाह हुसैन मिस्कीनी गद्दी नशीन हैं और हमेशा ही रहेंगे सभी लोग उन्हेंअपना पीर माने-आगे कहां कि फरीद मिस्कीनी का सिंगोड़ी से बहुत ही स्नेह और प्रेम रहा है उनकी इच्छा थी कि सिंगोडी नगर में बच्चों की शिक्षा दीक्षा के लिए एक मदरसा बने जिसका सपना पूरा करने के लिए सिंगोड़ी अंजुमन कमेटी और समस्त मुस्लिम समाज के लोग उनकी याद में मदरसा बनाने के लिए एकजुट है और जल्द ही सिंगोड़ी में मदरसा बनाकर यहां पर बच्चों को शिक्षा दीक्षा प्रदान की जाएगी।जिसको लेकर आज इन्होंने सिंगोडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को विभिन्न जानकारी दी और वही उन सभी लोगों को भी आगाह किया कि हम दोनों भाईयों में कभी कोई फूट न हो हम सभी एकजुट है इसको लेकर कोई भी कहीं भी किसी भी प्रकार के बातों में नाआएं जिसके बाद उन्होंने आज यहां पर सब के सामने कही इस अवसर पर सुप्रसिद्ध सूफी संत सैयद बाबा फरीदुद्दीन मिसकिनी के अनुयाई एवं अंजुमन कमेटी सिंगोड़ी के लोग उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार