2

बिछुआ महाविद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम के साथ युवा उत्सव का समापन

बिछुआ महाविद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम के साथ युवा उत्सव का समापन

केएमबी श्रावण कामड़े

छिंदवाड़ा। म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में युवा उत्सव के तीसरे दिन सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर पी यादव, आईक्यूएसी संयोजक डॉ पूजा तिवारी, युवा उत्सव प्रभारी डॉ साक्षी सहारे एवम सांस्कृतिक विधाओं के नोडल अधिकारी डॉ नवीन कुमार चौरसिया की उपस्थिति में मां सरस्वती की वंदना के साथ शुरू हुआ। एकल गायन में अभिषेक व प्राची मेश्राम का संयुक्त प्रथम, प्रीति दीतीय एवम विशाल कुमरे तृतीय स्थान पर रहे। समूह गायन में प्राची मेश्राम व समूह, अनुराग व समूह एवम प्रीति व समूह क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान पर रहे। अन्य प्रतियोगिता एकल नृत्य में रूपाली टेकाम ने अपना हुनर दिखाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, प्रीति एवम विशाल कुमरे ने क्रमशः दीतीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतियोगिताएं सामाजिक सद्भावना एवम राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत थी। प्राचार्य डॉ आर पी यादव ने विद्यार्थी को शुभकामनाएं देकर उनका होंसला बढ़ाया। सभी विद्यार्थियों एवम स्टॉफ ने ताल मिलाकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन श्री अजीत सिंह गौतम के द्वारा किया गया। शिवानी सोनी का विद्यार्थियों की तैयारी में महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। निर्णायक की भूमिका में डॉ नसरीन अंजुम खान, डॉ विपिन मोखलगाय डॉ ज्योति राजौरिया का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री सूर्यकान्त शुक्ला, डॉ सुरेश साकेत, डॉ कविता चहल, श्री दुजारी बोसम ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही डॉ साक्षी सहारे ने नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाई और नशा न करने का संकल्प के साथ युवा उत्सव कार्यक्रम का समापन हुआ।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6