सीएमएस ने जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को दिलाई शपथ एवं मरीजों में वितरित किया फल
सुल्तानपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर जिला अस्पताल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य चिकित्साधिक्षक डॉ. एससी कौशल ने अस्पताल कर्मियों को शपथ दिलाई। शपथ के बाद सीएमएस ने अस्पताल स्टाफ के साथ वार्डों में भर्ती मरीजों को फल वितरित किया, साथ ही मरीजों से हाल जाना। इस मौके पर सीएमएस ने अस्पताल कर्मियों से पूरी निष्ठा से मरीजों की सेवा करने की बात कही। शपथ ग्रहण व फल वितरण के इस मौके पर जिला अस्पताल चीफ फार्मासिस्ट के के तिवारी, विजय चौधरी, लक्ष्मण स्वरूप, शेषनाथ, तनवीर अहमद सहित समस्त स्टाफ नर्स व फार्मासिस्ट मौजूद रहे।
Tags
स्वास्थ्य समाचार