2

मप्र जन अभियान परिषद द्वारा नशा मुक्ति अभियान पर संगोष्ठी व शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित

मप्र जन अभियान परिषद द्वारा  नशा मुक्ति अभियान पर संगोष्ठी व शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित

केएमबी श्रावण कामड़े

 बिछुआ। मप्र जन अभियान परिषद विकास खंड बिछुआ में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम के छात्रों के बीच नशा मुक्ति अभियान की संगोष्ठि एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। गायत्री परिवार से विशाल जी बंदेवार शांतिकुंज हरिद्वार के विचार क्रांति प्रभारी द्वारा नशा मुक्ति अभियान पर नशे से होने वाले समाज के पतन एवं नशे की लत में समाज के बाहर निकालने के लिए युवाओं को आगे आकर   सामाजिक कार्य मे अपनी भूमिका के लिए युवाओं को नशा मुक्ति कार्य के लिए मार्गदर्शित किया गया। अयोध्या प्रसाद सोनी सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा नशा मुक्ति की शपथ दिलवायी गयी।  इस कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक दीपक जी गेडाम द्वारा शासन द्वारा नशा मुक्ति के लिए बने नियम कानून की जानकारी दी गयी एवं साथ मे सभी छात्रों को  परामर्शदाता द्वारा नशामुक्ति अभियान में अपने विचार रखे।   श्यामलरॉव, योगेश बोपटे, रामराज्य वर्मा, लक्ष्मीधर माहोरे,  जमुना चौरिया आदि द्वारा समाज को नशा मुक्ति अभियान को ग्रामो तक जागृति कार्यक्रम सभी छात्रों  द्वारा निश्चय किया गया एवं कार्यक्रम का कुशल संचालन योगेश बोपटे द्वारा किया गया।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6