2

शहर के गभड़िया में महिला का शव मिलने के बाद मालगोदाम रोड पर मिला पुरुष का लावारिश शव

शहर के गभड़िया में महिला का शव मिलने के बाद मालगोदाम रोड पर मिला पुरुष का लावारिश शव

केएमबी रुखसार अहमद

सुल्तानपुर। दिन भर में दो स्थानों पर लावारिश शवों के मिलने से सनसनी फैल गई। पहला मामला नगर कोतवाली के गभढिया ओवरब्रिज के नीचे का है जहां अज्ञात महिला का शव मिलने से हडकम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला की शिनाख्त करने में जुटी रही तो वहीं संदिग्ध परिस्थितियों में कई दिनों पुराना झाड़ियो में शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों द्वारा हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। मृतक जीन्स और स्वेटर पहने हुए है। कई दिन पुराने शव से बदबू आने पर लोगों को जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुटी। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया हैनगर कोतवाली के लक्ष्मणपुर चौकी स्थित मालगोदाम रोड का मामला है। इस संबंध में कोतवाल राम आशीष उपाध्याय बोले कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6