प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के बीच में फैल रही नशीली दवाओं के सेवन के विरुद्ध महाअभियान जारी
सुल्तानपुर। आबकारी विभाग सुल्तानपुर द्वारा जनपद के कई विद्यालयों में गांधी जयंती समारोह में शामिल होकर "नशीली दवाओं के सेवन के विरुद्ध" प्रतिज्ञा कराई गई। इस महाअभियान मे आबकारी विभाग के सभी अधिकारीगण व कर्मचारी गण शामिल रहे। नशीली दवाओं के सेवन और उसके रोकथाम के लिए जिला आबकारी अधिकारी सुलतानपुर हितेंद्र कुमार शेखर के नेतृत्व में जनपद के सभी आबकारी अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसी क्रम में आबकारी निरीक्षक जयसिहपुर डॉक्टर महेंद्र प्रताप वर्मा स्वयं तथा जयसिंहपुर के आबकारी सिपाही व प्रधान आबकारी सिपाही ने अलग कालेजों एवं विद्यालयो में जाकर समाज में युवाओ के बीच फैल रही नशीली दवाओं के सेवन और उसके रोकथाम हेतु सभी विद्यालयों में गांधी जयंती समारोह के साथ ही साथ बच्चों, स्टाफ को शपथ दिलाई गई कि हम सब प्रतिज्ञा करते हैं कि आज से नशीली दवाओं व ड्र्ग्स से दूर रहेंगे और स्वस्थ जीवन जीयेंगे। इस अवसर पर प्रधान आबकारी सिपाही शशांक भूषण त्रिपाठी, अनिल कुमार वर्मा, आबकारी सिपाही शेष प्रताप सिंह, अभिनव कुमार सिंह शामिल रहे।
Tags
विविध समाचार