अंकेश के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज में चयन होने से परिजनों में खुशी की लहर
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। विकासखंड दूबेपुर ग्राम पंचायत लखीपुर अंकेश यादव पुत्र इंद्रजीत यादव का गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज लखनऊ (बैडमिंटन) चयन होने से परिवारीजनों एवं क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर व्याप्त है। अंकेश ने कक्षा 5 तक की पढ़ाई दुबेपुर ब्लॉक के निकट दिखोली ग्राम सभा में सरस्वती विद्या मंदिर में किया। अंकेश के पिता का नाम इंद्रजीत यादव और माता का नाम सुशीला यादव है। अंकेश दो भाई हैं, बड़े भाई का नाम शुभम यादव है। अंकेश ने वार्ता के दौरान बताया कि इनको यहां तक पहुंचाने में माता पिता एवं श्रेष्ठ जनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।अंकेश अपनी कक्षा 6 की परीक्षा महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज उतुरी सुल्तानपुर से पास की है। अंकेश की इस उपलब्धि के लिए क्षेत्र से बधाइयों का तांता लगा हुआ है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि निश्चित रूप से अंकेश बड़ा होकर अपने परिवार के साथ-साथ क्षेत्र का भी नाम करेगा। अंकेश के माता का कहना है कि हमारा परिवार सामान्य पृष्ठभूमि से आता है और बेटे की सफलता पर हमें गर्व है।
Tags
विविध समाचार