2

बिजली के तार गिरने से दो किसानों की मौके पर हुई मौत, शव रखकर ग्रामीणों ने मार्ग को किया जाम

बिजली के तार गिरने से दो किसानों की मौके पर हुई मौत, शव रखकर ग्रामीणों ने मार्ग को किया जाम

केएमबी ब्यूरो विनोद मरकाम 

सिवनी। बरघाट के समीप ग्राम अमीनगंज में काम कर रहे  किसानों के ऊपर विधुत  तार गिर जाने से दो  किसानों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसान अपने खेत में काम कर रहे थे अचानक विद्युत तार उनके ऊपर गिर गया जिससे झुलस कर दो किसानों  मौत गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही को देखते हुए बालाघाट सिवनी  मार्ग में शव रखकर प्रदर्शन किया। और मृतक के परिवार वालो को नोकरी देने की मांग करने लगे। वैसे तो बिजली विभाग की लापरवाही अनेकों बार देखने को मिलती है लेकिन इस तरह तार गिरना कहीं ना कहीं बिजली विभाग के मेंटेनेंस पर सवालिया निशान खड़े करता है क्योंकि ना तो किसानों को किसी प्रकार का मुआवजा मिलेगा ना ही किसी प्रकार की कोई सुविधा। और विधुत विभाग की लापरवाही से दो किसानों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6