ट्रक की बाइक में टक्कर से आग लगने के कारण धूं-धूं कर जल गया बाइक सवार
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर उस समय अफरा तफरी एवं हड़कंप मच गया जब एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दिया। जबरदस्त टक्कर होने के कारण हादसे में बाइक सहित युवक बाइक सहित पलट गया। बाइक सहित युवक के गिरने से बाइक में आग लग गई। आग लगने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से झुलस गया। युवक को जलता देख स्थानीय लोगों का जमावड़ा हो गया और स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा एंबुलेंस को सूचित किया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एंबुलेंस के द्वारा गंभीर रूप से झुलसे युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में इलाज के दौरान घायल युवक ने दम तोड़ दिया। घायल युवक की ड्राइविंग लाइसेंस से पहचान हुई। झुलसे युवक की पहचान शिवपुर वाराणसी के रहने वाले रामसहाय यादव के रूप में हुई। लंभुआ कोतवाली के मदनपुर की घटना है। इस हृदय विदारक घटना को देखकर स्थानीय लोगों की रूह कांप गई। स्थानीय लंभुआ कोतवाली से बातचीत करने पर पता चला कि ट्रक द्वारा बाइक में जबर्दस्त टक्कर के कारण आग लगने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से झुलस गया और इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई।
expr:data-identifier='data:post.id'