2

जयसिंहपुर मित्र पुलिस की प्रताड़ना से क्षुब्ध रवानिया के व्यक्ति ने की आत्महत्या, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

जयसिंहपुर मित्र पुलिस की प्रताड़ना से क्षुब्ध रवानिया के व्यक्ति ने की आत्महत्या, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के रवनिया गांव के निवासी राम अचरज पांडे का सुसाइड करने का मामला सामने आया है।सुसाइड करने वाले युवक के जेब से 1 पर्ची प्राप्त हुई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें लिखा हुआ है मेरी मौत के जिम्मेदार कुलदीप यादव सिपाही है। इस मामले में क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया मामला संज्ञान में है और बताया कि रवनिया गांव के निवासी अर्जुन पांडे व राम अचरज पांडे पुत्र रामअचल पांडे दोनों ही सगे भाई हैं और दोनों ही जहरखुरानी गैंग के पुराने हिस्ट्रीशीटर भी हैं। अभी जल्दी में ही दोनों भाइयों का आपसी विवाद हो गया था जिसमें दोनों तरफ से मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। एक तरफा कार्यवाही का आरोप पूरी तरह निराधार है। क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर ने बताया घटना से पहले दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान मृतक बगिया गांव चौराहे पर नशे में धुत होकर पुलिस और आम पब्लिक को गालियां दे रहा था जिसका स्थानीय लोगों ने वीडियो भी बनाया है, जब क्षेत्राधिकारी से पूछा गया कि मृतक के परिवार जनों का क्या कहना है तो उन्होंने बताया अभी परिवार वालों की कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। घटना से समय मृतक के नशे में होने की बात पर क्षेत्राधिकारी ने कहा फिलहाल अभी कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि मृतक व्यक्ति नशे का कारोबारी होने के साथ-साथ नशे का आदि भी था पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि मृतक मौत के वक्त नशे में था या नहीं । मृतक की जेब से मिली वायरल पर्ची मे सिपाही कुलदीप को मौत का जिम्मेदार मृतक द्वारा बताए जाने संबंध में उन्होंने बताया जान चल रही है जांच उपरांत ही स्पष्ट हो पाएगा।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6