2

पीसीएस में चयनित होकर रोली मिश्रा ने जिले का नाम किया रोशन

पीसीएस में चयनित होकर रोली मिश्रा ने जिले का नाम किया रोशन

केएमबी रूकसार अहमद

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्बारा 2021 की परीक्षा घोषित होने के बाद की बेटी रोली मिश्रा के चयनित होने पर परिजनों एवं जिलेवासियों में खुशी की लहर छा गई है।  जिले की बेटी रोली मिश्रा का उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में चयनित होकर किया जिले का नाम रोशन किया गया। रोली मिश्रा का चयन असिस्टेंट रिसर्च आफिसर पद पर हुआ। रोली मिश्रा नगर पालिका सुलतानपुर में कार्यरत अवर अभियंता देवी प्रसाद मिश्र की सुपुत्री है। रोली मिश्रा के पिता देवी प्रसाद मिश्र भी इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक एवं परास्नातक में गोल्ड मेडलिस्ट रहे। पीसीएस में चयन पर रोली मिश्रा ने बताया कि मेरी इस सफलता के पीछे मेरे माता पिता का अहम योगदान है। माता-पिता की प्रेरणा से मुझे यह सफलता मिली। रोली के पिता देवी प्रसाद मिश्र ने बताया कि मुझे और मेरे परिवार को बेटी के पीसीएस में चयन होने से अपार खुशी है। खुशी के इस अवसर पर सभी बेटी वालों से निवेदन करूंगा कि वह सब अपनी बेटी के पठन-पाठन पर ध्यान दें एवं उन्हें आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त अवसर दें। रोली की सफलता पर जिलेवासियो एवं सगे संबंधियों द्वारा बधाइयों का तांता लगा हुआ है।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6