चलती ट्रक में अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

चलती ट्रक में अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

केएमबी नीरज डेहरिया

सिवनी। बंडोल थाना अंतर्गत ग्राम सोना डोंगरी के सामने एनएच44 हाइवे पर सोमवार सुबह लगभग 11 बजे ट्रक क्रमांक एमपी 21 एच 1009 में अचानक चलते ट्रक के इंजन में आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगते ही चालक मोहम्मद राजू निवासी जबलपुर ट्रक से कूदकर बाहर आ गया। सूचना मिलने पर बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर स्टाफ के साथ मौके पर  पहुंच गए। उन्होंने तत्काल फायर बिग्रेड को बुलाकर ट्रक में लगी आग को बुझाया गया। इससे करीब आधा घंटा जबलपुर रोड पर जाम लग गया। वही राहीवाड़ा के पास डायवर्सन कर गाड़ियों को सिवनी की ओर पहुंचाया गया। फायर बिग्रेड द्वारा आग बुझाने के पश्चात उसे हटाकर वहां से यातायात आवागमन सुचारू किया गया। बताया जाता है कि ट्रक जबलपुर से गोवा जा रहा था। ट्रक में लोहे का सामान भरा हुआ है। आग लगने से ट्रक में रखे लगभग ₹35000 तथा गाड़ी के कागजात के साथ पूरा केबिन जल गया है। आग बुझाने एवं आवागमन सुचारू करने में थाना बंडोल स्टॉप एवं फायर बिग्रेड स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال