2

शनिवार को वार्ड नंबर एक करौंदिया और कांशीराम कालोनी में लगेगा डेंगू, मलेरिया जांच कैंप

शनिवार को वार्ड नंबर एक करौंदिया और कांशीराम कालोनी में लगेगा डेंगू, मलेरिया जांच कैंप

डिप्टी सीएमओ डाॅ लालजी ने बताया की दोनों जगहों पर चलेगा एकसाथ जांच कैंप

केएमबी कर्मराज द्विवेदी

सुलतानपुर। बढ़ते डेंगू और मलेरिया संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार जांच कैंप लगाकर लोगों की जांच स्थानीय स्तर से लेकर लखनऊ तक सैम्पल (एलाइजा़) भेजकर संक्रमण की जांच करवा रहा है। विभागीय सूत्रों की माने तो अबतक हजारों लोग डेंगू संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, स्वास्थ विभाग पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है, बावजूद इसके मलेरिया विभाग का कुछ अता-पता नही है। सूत्रों की माने तो मलेरिया विभाग कागजों पर तो खेल खेल रहा है, परंतु जमीन पर ढूँढे नही मिल रहा है, जबकि जनपद की बात छोडिये सिर्फ नगर के पच्चीसों वार्डों की बात करें तो मौत से लेकर संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। भला हो मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ डीके त्रिपाठी, एसीएमओ डाॅ लक्ष्मण सिंह और सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाले डिप्टी सीएमओ डाॅ लालजी की, जिन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को तो बखूबी समझा साथ ही फागिंग मशीन भी अपने देखरेख में लेकर छिड़काव की जिम्मेदारी उठा रहे है।बहरहाल जहा तक जांच कैंप का सवाल है तो डिप्टी सीएमओ डाॅ लालजी ने बताया कि शनिवार को करौंदिया और कांशीराम कालोनी में डेंगू, मलेरिया जांच कैंप लगाया जाएगा। उन्होनें लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग जांच कैंप तक आए और अपनी जांच अवश्य कराएं।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6