2

आदिवासी समाज विकास संस्थान के नेतृत्व में समस्त धर्म गुरुओं की बैठक सम्पन्न

आदिवासी समाज विकास संस्थान के नेतृत्व में समस्त धर्म गुरुओं की बैठक सम्पन्न

केएमबी श्रावण कामड़े

छिंदवाड़ा। यूनिसेफ मध्य प्रदेश एवं मध्य प्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन इंदौर क्रियान्वयन संस्थान ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान सौसर के संस्थापक श्यामल रावजी धवले के निर्देशन में धर्मगुरुओं की बैठक का आयोजन विकासखंड बिछुआ के जनपद सभागृह में किया गया जिसमें सभी धर्म के मठाधीश, परिहार व 10 ग्राम के आदिवासी समुदाय के धर्मगुरु, नगर परिषद, जनपद परिषद जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं विकास खंड चिकित्सा अधिकारी व समाजसेवी वीरेंद्र घागरे एवं गजानन कड़वे इत्यादि मौजूद रहे। बैठक में धार्मिक कुरीतियों व सामाजिक भ्रांतियों को दूर करने के लिए व्यापक रूप से जानकारियां साझा की गई। मठाधीश महंत श्री 108 डॉ वैभव जी महाराज द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन, नियमित टीकाकरण व पोषण आहार के परिपेक्ष में संबंधित जानकारियों को साझा किया एवं धार्मिक कुरीतियों का खंडन करते हुए सीबीओ संगठन व समुदाय को जागरूक किया एवं स्वास्थ्य सेवा की गतिविधियों में अपना सहयोग देने शुभाशीष प्रदान  किया गया। इसी के साथ तहसीलदार द्वारा सीबीओ संगठन को मजबूत करने समुदाय के लोगों का जीवन स्तर उच्च एवं स्वस्थ रखने व सामाजिक कुरीतियों व धार्मिक भ्रांतियों को दूर करने एवं सामाजिक सुरक्षा के लिए प्रशासन की ओर से आश्वस्त किया गया। इसी तारतम्य में परिहारो, जनप्रतिनिधि एवं चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वास्थ सुविधाओं का लाभ दिलाने हेतु एकजुट होकर समुदाय को उचित मार्गदर्शन देकर कुपोषण को दूर करना नियमित टीकाकरण व कोविड-19 वैक्सीनेशन सत प्रतिशत करने हेतु जागरूक किया गया।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6