साई स्पोर्ट्स एकेडमी के द्वारा मध्य प्रदेश स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष भव्य स्वागत
बिछुआ। विकासखंड में पधारे मध्यप्रदेश स्पोर्टस कराते संघ के अध्यक्ष विभागीय नोडल अधिकारी आरएस तोमर का कन्या शिक्षा परिसर में साई स्पोर्ट्स एकेडमी के संचालक अर्जुन कामड़े विकास खंड प्रभारी एसआर दुफारे कन्या शिक्षा परिसर अधिक्षिका भारती टांडेकर, उत्कृष्ट विद्यालय प्रिंसिपल सीके दुबे, पार्षद कीर्ति करमेले एवम कराटे कोच के द्वारा मध्य प्रदेश कराटे संघ अध्यक्ष एवम नोडल अधिकारी को पुष्पमाला और गुलदस्ते देकर भव्य स्वागत किया गया। रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना के तहत शासकीय माध्यमिक विधालय एवम छात्रावास में कराटे प्रशिक्षण प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है। निरीक्षण पर आए नोडल अधिकारी आरएस तोमर के द्वारा बिछुआ में शासकीय माध्यमिक हाई स्कूल हाई सेकेंडरी शालाओं में संचालित प्रशिक्षण का निरीक्षण एवम विभागीय बैठक का अयोजन उत्कृष्ट विद्यालय में किया गया साथ ही बिछुआ, खामरपानी, समरबोह के स्कूल आश्रम में निरीक्षण किया और कन्या छात्रावास बच्चो और अन्य स्कूल के विधार्थी को कराते तकनीक एवम बारीकियां का निरीक्षण कर उन्हे कराते की मूलभूत सुविधाएं लाभ व रोजगार के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षक अतिथिगण ने मिलकर पौधारोपण किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षक अनिल साहू, अर्पित मालवीय, सरजू उइके, निकेश नुनहरिया, कुमारी चंचल निर्मलकर, नेहा मांडेकर, प्रिया निकिता आदि प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'