श्रमजीवी एक्सप्रेस में हुए कार्बाइन लूटपाट के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली
सुल्तानपुर। चलती श्रमजीवी एक्सप्रेस में विगत दिनों सिपाही को घायल कर कार्बाइन व उसका मोबाइल एवं अन्य सामान लूटने के मामले में पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली। लूटपाट कांड के बाद से ही पुलिस विभाग के आला अधिकारियों का दौरे पर दौरा हो रहा है। मामले में एडीजी पीयूष आनंद के निर्देश पर एसपी जीआरपी पूजा यादव एवं एसपी सुल्तानपुर सोमेन वर्मा लगातार मामले की निगरानी कर रहे हैं। एसपी रेलवे द्वारा आरोपी का स्केच भी जारी किया गया जिसमें आरोपी की सूचना देने वाले को उचित इनाम एवं नाम गुप्त रखने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद भी आरोपी का अभी तक कोई अता पता नहीं चल सका। इसी क्रम में लखनऊ से सुल्तानपुर जंक्शन सीओ जीआरपी संजीव सिन्हा पहुंच कर मामले की पड़ताल में लगे रहे। सीओ जीआरपी ने लखनऊ की एसओजी टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। मालूम हो कि 25 अक्टूबर को सुल्तानपुर में श्रमजीवी एक्सप्रेस में गाजीपुर के मोहम्दाबाद सीट के विधायक मन्नू अंसारी के गनर राकेश को अज्ञात बदमाश द्वारा चाकू से घायल कर कार्बाइन छीन सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। घटना के अनावरण के लिए एसटीएफ सहित कई जिले की पुलिस टीम जुटी हैं लेकिन 3 दिन बीतने के बाद भी घटना का अनावरण नहीं हो सका।
expr:data-identifier='data:post.id'