2

अमेठी पीईटी परीक्षा दे रहा सालवर गैंग का सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने उसकी निशानदेही पर और भी दो को दबोचा

बड़ी खबरअखबर! पीईटी परीक्षा दे रहा सालवर गैंग का सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने उसकी निशानदेही पर और भी दो को दबोचा 

केएमबी खुर्शीद अहमद

अमेठी। जिले में शुरू हुई प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के पहले दिन ही पहली पॉली में स्थानीय पुलिस ने आरआरपीजी कॉलेज से साल्वर गैंग के एक सदस्य व उसकी निशानदेही पर 2 अन्य को गिरफ्तार कर लिया है है। एसटीएफ के इनपुट पर आरआरपीजी कॉलेज से साल्वर व दो अन्य की गिरफ्तारी करने के बाद लोकल पुलिस उनसे पूछताछ करने में जुटी है। बता दें माध्यमिक शिक्षा विभाग की देखरेख में आयोजित प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के लिए जिले में कुल 9 केंद्र बनाए गए हैं। 9 केंद्रों पर शनिवार को पहली पाली में 4,824 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा सुबह 10 बजे नियत समय पर शुरू हुई। परीक्षा के दौरान करीब 11 बजे एसटीएफ ने लोकल पुलिस को आरआरपीजी कॉलेज में साल्वर गैंग के एक सदस्य के दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने के लिए मौजूद होने का इनपुट दिया। परीक्षा में साल्वर गैंग सक्रिय होने का इनपुट मिलते ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया। अमेठी पुलिस ने कक्ष संख्या 21 से दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर साल्वर गैंग के सदस्य को धर दबोचा। पकड़े गए साल्वर की पहचान सोनू कुमार निवासी मधुबनी बिहार के रूप में हुई। साल्वर को पकड़ने के बाद पुलिस ने उससे कॉलेज के ही एक कमरे में पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पाली बाबूगंज फूलपुर प्रयागराज निवासी आर्यन कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। उसने यह भी बताया कि आर्यन और सोरांव प्रयागराज का रहने वाला आर्यन कुमार के मामा का पुत्र पंकज कॉलेज के बाहर मौजूद है।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6