डेंगू का प्रसार रोकने को लेकर विधायक ने बैठक कर व्यवस्था सुधारने की दी हिदायत
सुल्तानपुर। विकास भवन के सभाकक्ष में पूर्व मंत्री व विधायक विनोद सिंह की मौजूदगी में डेंगू का प्रसार रोकने के लिए समीक्षा बैठक हुई। जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय और पीडी की मौजूदगी में नगरपालिका की फागिंग व्यवस्था एक बार फिर फजीहत का शिकार हुई। जिला विकास अधिकारी ने कहा कि दिन में फागिंग की जरूरत है क्योंकि डेंगू का मच्छर दिन में ही फैलता है और लोगों को प्रभावित करता है। जेई डीपी मिश्र ने जिला विकास अधिकारी को नसीहत दी कि प्रैक्टिकल रूप में धरातल पर उतरने की जरूरत है। सभासद अमोल बाजपेई ने सिविल लाइन वार्ड में फागिंग नहीं होने का मुद्दा उठाया। सभासद दिनेश चौरसिया, प्रवीण मिश्रा और अनिल बाजपाई को संबोधित करते हुए विधायक विनोद सिंह ने कहा कि फागिंग के लिए ई-रिक्शा का खर्च स्वयं वहन कीजिए, बाद में भुगतान हो जाएगा।
Tags
विविध समाचार