डेंगू संक्रमण के बढ़ते कहर के दृष्टिगत डीएम ने डेंगू वार्ड के साथ निर्माणाधीन नई अस्पताल का किया निरीक्षण
सुलतानपुर 07 नवम्बर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा जिला अस्पताल में डेंगू वार्ड, ओ0पी0डी0 महिला वार्ड सहित जिला अस्पताल के उच्चीकरण (210 बेड हेतु) निर्माणाधीन नई अस्पताल, सीनियर आवास, जूनियर आवास, नर्सिंग आवास, बाउण्ड्रीवाल आदि के कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत साफ-सफाई, फागिंग आदि कराये जाने के आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने जिला अस्पताल में डेंगू वार्ड का गहन निरीक्षण करते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराये जाने के आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित चिकित्सकों को दिये। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा जिला अस्पताल के उच्चीकरण (210 बेड हेतु) निर्माणाधीन नई अस्पताल, सीनियर आवास, जूनियर आवास, नर्सिंग आवास, बाउण्ड्रीवाल आदि के कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कार्य की प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान सम्बन्धित इंजीनियर द्वारा अवगत कराया गया कि नर्स हास्टल के निर्माण का फाउंडेशन का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। जूनियर हास्टल के निर्माण हेतु खुदाई का कार्य 50 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। नई अस्पताल के मेन बिल्डिंग के खुदाई का कार्य लगभग 35 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है तथा कार्य प्रगति पर है।जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लायी जाय तथा इलेक्ट्रिकल पोल तथा ट्रांसफार्मर हेतु शासन से पत्र व्यवहार कर सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य को ससमय तथा गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराना सुनिश्चित करें।
Tags
स्वास्थ्य समाचार